छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय चांपा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वें गणतंत्र दिवस …

चांपा। पुण्य सलिला हसदेव के पावन तट पर प्रस्थित, चांपा नगर के गौरव के प्रतीक, सबसे प्राचीनतम एवं ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में महान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2024 उल्लास एवं उमंग के साथ आयोजित किया गया।श्रीमती अंजलि देवांगन पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं समस्त विद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण संस्था के प्राचार्य निखिल मसीह के द्वारा किया गया।तत्पश्चात् विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा त्याग व बलिदान, शांति एवं हरियाली के प्रतीक तिरंगे को सलामी देकर समवेत स्वर में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

75वें गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक रामकिशोर शुक्ला के द्वारा अमर शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।तत्पश्चात् समस्त छात्र छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए, राष्ट्रीय एकता अखंडता का संदेश लेकर शिक्षक राजकुमार तम्बोली के निर्देशन में पी टी एवं मार्च पास्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।विद्यालय के प्राचार्य निखिल मसीह ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए,अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ ही साथ सांस्कारिक शिक्षा, खेलकूद,कौशल विकास एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा ताकि छात्र छात्राओं को इसका समुचित लाभ मिल सके और वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत, सामूहिक गीत एवं नृत्य, प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा खूब सराहा गया सभी ने ताली बजाकर प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
75 वे गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने कहा कि आज अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी अंग्रेजी विभाग के 130 छात्र छात्राएं जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। साथ ही ईशा फाउंडेशन द्वारा भालेराय ग्राउंड में शाम को आयोजित मां तुझे सलाम, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में भी स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किये।
ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम/सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविंद्र कुमार द्विवेदी ने किया। एवं आभार प्रदर्शन हिंदी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव के द्वारा किया गया।आज आयोजित कार्यक्रम में उप प्राचार्य भास्कर शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता आरपी मरकाम, प्रधान पाठक रामकिशोर शुक्ला, व्याख्यता रामचंद्र राठौर, श्रीमती सीमा राठौर, श्रीमती रीतू सिंह, सचिन देव बर्मन, गोविंद नारायण शर्मा,श्रीमती सविता महिलांग, श्रीमती पिंकी पायल मेश्राम,श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती देवांगन, श्रीमती लीना एक्का, श्रीमती अर्चना फ्रेंकलिन,राजकुमार तंबोली, उमाशंकर चतुर्वेदी,राजेश उपाध्याय, सोमनाथ पाण्डेय,मनोज बघेल, प्रीतेश फ्रेंकलिन, साधराम मधुकर ,कु.धारणा साहू,श्रीमती ममता सूर्यवंशी,श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती शिम्मी मैडम,कु.ट्वींकल ताम्रकार,श्रीमती नीलम चंद्रा,श्रीमती सरोज देवांगन, श्रीमती वर्षा तिवारी कु. दिव्या बाजपेई, कु प्रतिभा जांगडे,श्रीमती रुपाली राठौर, कु.अंजलि यादव,अजय अग्रवाल, अविनाश राठौर, संतोष यादव, कृष्णा यादव,विजय यादव, सहित विद्यालय परिवार अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद थे।उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने दी है।

Related Articles