Uncategorized

ACB ने पंचायत सचिव और सरपंच को रिश्वत लेते पकड़ा …

images2830291995818370364392185 Console Corptech

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू और सरपंच देव सिंह बघेल को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लुकेश कुमार बघेल ने एनओसी और नक्शे के लिए रिश्वत की शिकायत की थी। एसीबी ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

एनओसी व नक्शे के लिए रिश्वत – प्रार्थी लुकेश कुमार बघेल, संतोषी नगर, रायपुर ने एसीबी रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी। उसके नाम से रायपुर के ग्राम डोमा में जमीन है। घर बनाने बैंक लोन के लिए पंचायत से एनओसी व नक्शे की आवश्यकता थी। उसने पंचायत डोमा के सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू से संपर्क किया।पंचायत-सचिव ने प्रार्थी को आवेदन व अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा करने कहा। इसके साथ ही 18 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत एसीबी से की गई।

सरपंच भी पकड़ा गया – सोमवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप किया। प्रार्थी को आरोपित सचिव धर्मेंद्र साहू के पास उसके कार्यालय में भेजा गया। लेकिन धर्मेंद्र ने रिश्वत न लेते हुए अपने ही कक्ष में ग्राम डोमा के सरपंच देव सिंह बघेल को रिश्वत देने कहा। पैसे देते ही एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles