

जांजगीर-चांपा। थाना बलौदा पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


प्रार्थी भागवत प्रसाद राठौर, निवासी घघरा थाना खरसिया, जो पांडेय रोड लाइन्स में सुपरवाइज़र के पद पर कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 07 अगस्त 2025 को शाम करीब 7 बजे वह बिरगहनी महावीर कोलवासरी के बाहर ड्राइवरों को खर्चा देने पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद नवीन रात्रे, रमन सांडे, सांडे एवं उनके अन्य साथियों ने दारू पीने के लिए पैसे की मांग की।प्रार्थी द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
इस रिपोर्ट पर थाना बलौदा में आरोपियों पर धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 191(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी —नवीन रात्रे (25 वर्ष), रमन सांडे (20 वर्ष), सत्येन्द्र जोशी (19 वर्ष), करूपाल सांडे (26 वर्ष), अजीत कुमार पाटले (26 वर्ष) सभी निवासी बिरगहनी, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि कौशल सिदार, प्र.आर. गजाधर पाटनवार एवं थाना बलौदा पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।