छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक के आह्वान पर जिला इकाई ने मोदी की गारंटी पूर्ण करने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा। बीते दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आवाहन पर जांजगीर चांपा जिला के द्वारा विधायक व्यास कश्यप को मोदी के गारंटी पूर्ण करने हेतु ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषणा पत्र बनाने वाले विजय बघेल ने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को 100 दिन में दूर करने का वादा किया गया था,लगभग 3 महीना पूर्ण हो जाने पर भी आज तक सहायक शिक्षकों को भाजपा सरकार के द्वारा भी नजर अंदाज किया जा रहा है,जो सहायक शिक्षकों के लिए बहुत ही पीड़ा दायक है।इसीलिए उन्हें स्मरण कराने के लिए संगठन के द्वारा पूरे राज्य के 90 विधानसभा में विधायक महोदय को ज्ञापन देकर आंदोलन के पूर्व ध्यान आकर्षण करने का बीड़ा उठाते हुए ज्ञापन दिया जा रहा है।

आज के ज्ञापन धनाकर्षण कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता उमा पांडे जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मधु कारकेल जिला सचिव दिनेश तिवारी जिला कोषाध्यक्ष दिलीप भारती चांपा शहर अध्यक्ष आशीष सिंह जांजगीर चांपा जिला संयोजक शशिकांत पांडे कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरीश गोपाल विवेक राठौर जिला सह मीडिया प्रभारी दीनानाथ साहू सक्रिय जिला सदस्य खमेलाल धीवर सहित सभी साथी उपस्थित थे ।

Related Articles