छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना:  277 यात्रियों का पहला जत्था बैजनाथ धाम के लिए हुए रवाना …

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज जिले के 277 श्रद्धालु बैजनाथ धाम तीर्थ स्थल के दर्शन हेतु रवाना हुए। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक एवं श्रद्धालु चांपा रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन‘ द्वारा रवाना हुए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा के दौरान शासन द्वारा भोजन, ठहरने, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था समेत सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। यात्रा को लेकर सभी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला सभी श्रद्धालुओं जय जयकार लगते हुए चांपा रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। स्पेशल ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, पुलिस बल और चिकित्सकों की टीम भी उनके साथ यात्रा कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को हर क्षण सुरक्षा और सुविधा का अहसास हो। इस अवसर पर पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, इजी. रवि पांडेय, अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार  सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी व तीर्थयात्री उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20250507 wa0074390718132678509192 Console Corptech

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त – इस दौरान जनपद पंचायत अकलतरा अंतर्गत ग्राम सोनसरी की श्रद्धालु श्रीमती रोशनी राठौर ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि यह योजना बहुत ही अच्छी योजना है। योजना के तहत हम निःशुल्क बैजनाथ धाम दर्शन करने में लिए जा रहे हैं। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है। राहौद नगर पंचायत अंतर्गत व्यास नाथ योगी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि उन्होंने कभी नही सोचा था कि योजना के उन्हें निःशुल्क तीर्थ करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान खाने पीने आराम करने से लेकर स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा उपलब्ध है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles