छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में बन रही बड़े पर्दे की छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग 15 से, फिल्म की कहानी से रोमांचित होंगे दर्शक, निर्माता व निर्देश अखिलेश कोमल पाण्डेय ने की मीडिया से बात …

जांजगीर-चांपा।-चांपा शहर में पहली बार बीटीएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले मर जाहूं तोर मया म बड़े पर्दे की छत्तीसगढ़ फिल्म बनने जा रही है, जिसकी शूटिंग 15 मार्च से शुरू होगी। फिल्म के निर्माता व निर्देशक अखिलेशन कोमल पाण्डेय है। वहीं फिल्म में कथा व पटकथा संवाद लेखक रचनात्मक गिरधारी यादव हैं। अखिलेश कोमल पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि फिल्म की मुहूर्त शॉट तपसी बाबा केरझरिया में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कर कमलों से होगा। इस दौरान बीटीएस यूट्यूब चैनल की लांचिंग भी होगी।
उन्होंने बताया यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसमें एक अच्छी पटकथा के साथ सुमधुर गीत संगीत का समावेश है। फिल्म में मनोरंजन के साथ ही पारिवारिक पृष्ठभूमि, कामेडी और एक्शन से भरपूर है। गिरधारी यादव ने बताया कि फिल्म की कहानी में ऐसा रहस्य है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा। फिल्म में संगीत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संगीतकार संगीत विशारद अकलतरा परसाही के घनश्याम गंधर्व ने दिया है। फिल्म में संगीत को शास्त्रीय संगीत व राग बंदिशों पर आधारित करके तथा आधुनिक संगीत का समावेश किया गया है। फिल्म में गीतकार बिलासपुर के दिलीप कौशिक व चांपा के बंशी कुम्हार है। फिल्म में गीत को सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, चंपा निषाद, श्रद्धा मंडल, रमेश शर्मा, अखिलेश कोमल पाण्डेय ने सजाया है। एक्शन फाइट मास्टर साउथ के सतीश अन्ना है। वहीं डांस डायरेक्टर रायपुर के दिलीप बैस और साउथ के सैमिल होंगे। फिल्म में प्रमुख किरदार लक्षित झांझी, जागृति सिन्हा, पुष्पेन्द्र सिंह, रजनीश झांझी, सलीम खान, उपासना वैष्णव, उषा विश्वकर्मा, भूमि, कीर्ति जायसवाल, अनिल चंदेल, बाबूलाल सेन सहित जिले के गिरधारी यादव, कमल सागर, सुनील कर्ष, दिलीप नामदेव, कुश सोनी, महावीर सोनी, अनंत थवाईत, अनूप मसीह, ताराचंद देवांगन, हरीश सलूजा सहित अन्य कलाकार है। फिल्म की शूटिंग जांजगीर चांपा, सक्ती जिले के अलावा आसपास का लोकेशन तय किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles