आखिरकार हटाई गई ब्रांच मैनेजर रश्मि गुप्ता,मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन निकालकर रकम आहरण करने का मामला…

जांजगीर-चांपा। मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन निकालकर रकम आहरण करने के मामले में कोआपरेटिव बैंक चांपा के शाखा प्रबंधक के खिलाफ जांच की कार्रवाई पूरी हो गई और आखिरकार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चांपा की प्रभारी रश्मि गुप्ता को राज्य शासन ने हटा दिया है। इस मामले में पहले ही सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिवनी चांपा के प्रभारी समिति प्रबंधक ललित देवांगन को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है। शिकायतकर्ता आशीष राठौर ने बिलासपुर कलेक्टर से मुलाकात कर इस पूरे मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया था। मंगलवार की शाम को इस आशय का आदेश आ ही गया और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चांपा की प्रभारी रश्मि गुप्ता को चांपा से हटाकर चंद्रपुर स्थानांतरण कर दिया है। प्रधान कार्यालय से निकले आदेश में कहा गया है कि आदेश प्राप्त करते ही अपना समस्त प्रभार शाखा के वरिष्ठ कर्मचारी को सौंपकर बिना ज्वाइनिंग अवकाश लिए स्थानांतरित शाखा चंद्रपुर में उपस्थित होकर शाखा प्रबंधक के कार्य का निर्वहन करें।
यह था मामला- गौरतलब है कि चांपा से लगे सिवनी निवासी मृत व्यक्ति सागर सिंह पिता धवन सिंह के नाम वर्ष 2022-23 में 1 लाख 35 हजार केसीसी लोन समिति प्रबंधक ललित देवांगन ने तैयार किया था। मामला प्रकाश में आने के बाद शिकायत की जांच कराई गई। जिसमें ललित देवांगन सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा के कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रबंध मंडल कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। जिसमें सेवा नियम 2018 के कंडिका 16-4 एवं 16-5 के तहत ललित देवांगन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।