छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को मिला साइकिल, साइकिल मिलने से बालिकाओं के चेहरे में झलकी खुशी …

चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार की अत्यंत प्रभावी एवं महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत आज दिनांक 19.08.23 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय चांपा के कक्षा 9वी अंग्रेजी माध्यम के 15 एवं हिंदी माध्यम के 21छात्राओं सहित कुल 36 छात्राओं को साईकिल का वितरण जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं जनभागीदारी के उपाध्यक्ष एवं वार्ड प्रमुख श्रीमती अंजलि देवांगन के द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
IMG 20230819 WA0062 Console Corptech

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने कहा कि शासन के द्वारा छात्राओं को साईकिल उपलब्ध कराया जाना अत्यंत सराहनीय है। साईकिल प्रदाय करने से छात्राओं को आगे कक्षा की नियमित पढ़ाई जारी रखने हेतु विघालय आने-जाने में सुविधा होगी। जिससे छात्राएं बिना कोई परेशानी के विद्यालय में समय पर उपस्थित होकर मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाएं संचालित है। जिसमें सरस्वती साईकिल योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना की तरह शासन की अत्यंत प्रभावी एवं महत्वाकांक्षी योजना है। जो कक्षा 9वीं के गरीब वर्ग के छात्राओं के आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अत्यंत सहायक है। आगे उद्बोधन में अग्रवाल ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में अत्यंत अनुभवी योग्य एवं प्रशिक्षित व्याख्याता, शिक्षक सेवारत है और सभी छात्र-छात्रायें इनके अनुभवों का लाभ लेकर अच्छे से अध्यापन कार्य करें एवं विद्यालय का नाम नगर, जिले, प्रदेश में रोशन करें।
जनभागीदारी समिति की उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मां सरस्वती के नाम से कक्षा नवमीं के आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए साईकिल वितरण की योजना चलाई जा रही है। जो कि बहुत ही उत्कृष्ट योजना है। इससे छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
संस्था प्रमुख निखिल मसीह ने साईकिल प्राप्त करने वाले छात्राओं का बधाई देते हुए उनका नियमित विद्यालय आने के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साईकिल योजना के संबंध में जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने किया।
साईकिल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता भास्कर शर्मा,रामचन्द्र राठौर, सरस्वती साईकिल योजना के प्रभारी श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती सीमा राठौर, श्रीमती रीतू सिंग, श्रीमती वर्षा तिवारी,कु.प्रतिभा जांगड़े,उमाशंकर चतुर्वेदी, मनोज बघेल, अविनाश राठौर,सत्यम साहू संतोष यादव, विजय यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।उक्ताशय की जानकारी शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने दी है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles