Uncategorized

जनसमस्या निवारण शिविर में हो रहा समस्याओं का निराकरण …

img 20240808 wa00486031196115292004833 Console Corptech

चांपा। 7 अगस्त को नगरपालिका परिषद् चांपा के वार्ड क्र. 22 एवं 23 का नगर सुराज के तहत जनसमस्या निवारण शिविर पखवाड़ा का डॉ. श्यामा प्रमाद मुखर्जी शासकीय प्राथमिक शाला मेंआयोजित किया गया। शिविर 10:oo बजे सुबह से प्रारंभ हुआ। शिविर में वार्डवासी जनप्रतिनिधि जय थवाईत अध्यक्ष नगरपालिका परिषद चांपा, पार्षद रंजन कैवर्त, श्रीमती अराधना श्रीवास,पूर्व पार्षद गणेश श्रीवास, गिरीश मोदी अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

शिविर में मांग के 45 आवेदन, शिकायत के 14 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 30 आवेदन का त्वरित रूप से निराकरण किया गया, 29 आवेदन निराकरण हेतु शेष है। शेष आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण कराया जावेगा।उक्त शिविर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकूर, न.पा.चांपा के सर्व संबंधित कर्मचारी प्रीति तिवारी, गौरव शुक्ला, चैतराम डिंडोरे, उत्तम पाल, संजय सहीस, हरीश यादव, विनय यादव,जवालाल राठौर, मंजुरी कुमारी, हमीदा बेगम, पोखराम पटेल, प्रकाश देवांगन, मिथलेश लठारे,राहल यादव, धीरज विश्वकर्मा उपस्थित रहकर अलग-अलग काउंटर तैयार करके प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। अगला शिविर वार्ड क्र. 24 व 25 का शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली चांपा में 08,08.2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles