छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय के पूर्व क्षात्रों ने विदाई …

चांपा। एम एम आर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के ग्रंथपाल डॉ. भारती शर्मा एवं क्रीड़ाधिकारी हरिराम पटेल के सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन नगर के हॉटल रीत किया गया । समारोह के अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीडी दीवान , शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के प्रभारी प्राचार्य बी के पटेल थे । महाविद्यालय चांपा के पूर्व छात्रों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सेवानिवृत ग्रँथपाल डॉ भारती शर्मा एवं क्रीड़ाधिकारी हरिराम पटेल को शाल श्रीफल एवं अभिनदन पत्र भेंटकर उनका आत्मिक सम्मान किया । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य बी डी दीवान ने कहा कि भारती शर्मा 39 वर्षों तक इस महाविद्यालय को अपनी सेवा देकर सेवानिवृत हुई है । पदस्थापना से लेकर सेवानिवृत तक इस महाविद्यालय को अपनी सेवा देकर महाविद्यालय के लिए अमूल्य योगदान दिया है ।इन्होंने महाविद्यालय को अपना परिवार समझकर कर्तव्यनिष्ठ होकर सेवा दी है । यहाँ का ग्रंथालय प्रदेश में आदर्श ग्रंथालय के नाम से जाना जाता है हमारे लिए गर्व की बात है।महाविद्यालय इनके कार्यो को सदैव याद रखेगा। उनकी कार्यकुशलता , कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।क्रीड़ाधिकारी हरिराम पटेल इसी महाविद्यालय से पढ़े छात्रसंघ अध्यक्ष रहे और यही सेवा देकर सेवानिवृत्त हो रहे है । उनका लगाव महाविद्यालय के प्रति एक परिवार की तरह ही रहा है ।इन्होंने भी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर महाविद्यालय में सेवा देकर उल्लेखनीय योगदान दिया है।खेल के क्षेत्र में महाविद्यालय चांपा का हमेशा आगे रहा है। हमारे महाविद्यालय के दोनों अमूल्य सेवानिवृत जरूर हो रहे है पर सेवा के दायित्वों से नही।इनके मार्गदर्शन की हमे हमेशा अपेक्षा रहेगी। महाविद्यालय इनकी सेवा व अनुभव का लाभ जरूर लेगी।मैं आगे इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।प्रो बी के पटेल ने भारती शर्मा व हरिराम पटेल के महाविद्यालय के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये दोनों ने महाविद्यालय को शीर्ष उचाईयो तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।महाविद्यालय चांपा को नेक से बी ग्रेड का दर्जा मिला है इसमें इन दोनों की कार्यकुशलता व कार्यक्षमता का अमूल्य योगदान है । भारती शर्मा का महाविद्यालय में सामंजस्य व नगर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पहचान का लाभ महाविद्यालय को मिला । महाविद्यालय हमेशा उनका ऋणी रहेगा । समारोह को पूर्व छत्रसंघ कार्तिकेश्वर स्वर्णकार , प्रदीप नामदेव , राजेश अग्रवाल , नागेंद्र गुप्ता , जय थवाईत , अमरजीत सिंह सलूजा ने सम्बोधित करते हुए भारती शर्मा व हरिराम पटेल के सेवाकाल की सराहना करते हुए अपने अध्ययन के दौरान जो आत्मिक यादगार पल और अपने अनुभवो को साझा किया । कार्यक्रम का संचालन राजू महंत ने किया । इस अवसर पर महेश राठौर ,राजीव मिश्रा, सूर्यकांत साहू ,लेखराम देवांगन, अरुण गुप्ता , सुदेश अहीर ,प्रकाश अग्रवाल , राज अग्रवाल , कौशलेश क्षत्रिय , सुशील शर्मा , आदित्य शर्मा छत्रपाल सिंह क्षत्रिय ,संतोष देवांगन , लक्ष्मीकांत गुप्ता ,गिरीश पटेल , आर्या तिवारी सहित पूर्व छात्र उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles