छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बुराइयों का त्याग ही सच्चा रक्षा बंधन : ब्रह्मकुमारी रचना …

चांपा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी चांपा की बहनों ने नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवं पार्षद टीकम कंसारी को बांधी राखी।प्रजापिता ब्रह्मकुमारी चांपा सेंटर की ओर से ब्रह्मकुमारी रचना व ब्रह्मकुमारी ममता ने बुधवार को अपने सेंटर में राखी बांधी। ब्रह्मकुमारी रचना ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहन-भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। वास्तव में भाई-बहन का पवित्र रिश्ता होता है। रक्षा का मतलब हमें हर एक की रक्षा करनी चाहिए। बुराई का त्याग ही सच्चा रक्षाबंधन हैं।उन्होंने कहा कि विश्व विकारों को खत्म कर हमें पुण्य के कर्म करने चाहिए ताकि परिवार में एकता बनी रहे। हमें परिवार में रहते हुए चिंता व भय नहीं होता। हमें अपने जीवन की बुराइयों से रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि तिलक लगाने का मतलब आध्यात्मिक स्मृति में टिक जाना होता है। आध्यात्मिक स्मृति में रहकर हर कर्म करने से विजय होती है। उन्होंने कहा कि अगर हम परिवार में रहते हुए अपने भाइयों से डरेंगे तो सच्ची आजादी अमृत महोत्सव नहीं होगा। सच्ची आजादी तभी होंगी जब राखी बांधकर मानसिक विकृतियों बुराइयों एवं कुरीतियों से स्वयं की रक्षा का संकल्प लेना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी होनी चाहिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
IMG 20230830 WA0057 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles