खरसियाछत्तीसगढ़

गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को आंख का जाला निकालने के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन…

खरसिया। गायत्री शक्तिपीठ परिवार ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी सुरेशकबुलपुरिया ने बताया कि शिविर के माध्यम से महानदी वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य महा॑सध सिहावा के प्रशिक्षकों द्वारा नेत्र जाला साफ किया जाएगा। वहीं आंखों में दवाईयां डालकर 10 मिनट में ही जाला निकाला जावेगा, जिससे आंख रोशनी बढ़ती है। वहीं बताया कि यह आंख जाला शिविर देश के विभिन्न स्थानों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुका है। यह शिविर सक्ती तिल्दा नेवरा बिल्हा आदि जगहों पर भी लगाया गया, जहां लोगों उपचार मिला है। यह शिविर स्व.सत्यनारायण गर्ग एवं स्व.मीरा गर्ग स्मृति में लगाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

शिविर में वनऔषधि से उपचार किया जाता है। वहीं सफेद रुमाल साथ में लाने की अपील की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के ट्रस्टी जुटे हुए हैं। वहीं जयप्रकाश गर्ग, पवन अग्रवाल, अरूण बंसल, राकेश गर्ग, राकेश गायत्री राजेश गोयल, प्रहलाद गर्ग, राजेश घन्शु, सुनील सुल्तानिया,अनिल बरतुगा, संदीप कबुलपुरिया, प्रभात लाठ, मनोज गोयल, अंकित बंसल, विवेक कबुलपुरिया, अमित बंसल, आलोक अग्रवाल, घनश्याम लोहा, विमल गर्ग, संजय गोयल, श्याम, श्रीमती कोशल्या देवी श्रीमती बिमला देवी, डॉ.रमेश अग्रवाल, संजय दीपक मेडिकल से सम्पर्क कर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles