छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अभाविप के छात्र शंखनाद में उमड़ा सैलाब,अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए मंच से भरी हुंकार …

चांपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना का अमृत महोत्सव बना रही है।अपनी स्थापना के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एबीवीपी के द्वारा संपूर्ण भारत के जिला केंद्र में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन कर रही है इसी तारतम्य में जिला इकाई के द्वारा चाम्पा के हृदय स्थल  गांधी भवन के सभागार में एबीवीपी के द्वारा विराट छात्र शंखनाद का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण जिले से भारी तादाद में छात्र छात्रायें उपस्थित हुए थे उनके भारत माता की जय के नारे से पूरे चाम्पा का वातावरण देशभक्ति पूर्ण हो गया था। एबीवीपी के छात्र महासंगम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत छेत्र के छेत्रीय प्रचार प्रमुख थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्त सह मंत्री राशि त्रिवेदी ने किया मंच पर जिला संयोजक आशुतोष सोनी व नगर मंत्री संजीत मिश्रा उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम के मुख्यातिथि कैलाश चंद्र ने जांजगीर चाम्पा के कोने-कोने से आये छात्र शक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के सामने बहुत बडी़ चुनौती है उसका एक ही समाधान है छात्र शक्ति को मजबूत होना एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही देश भक्ति छात्रों के बिच जगाने का कार्य कर रही है अभी तखतपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को मारा गया विवेकानंद जी के चित्र को वहां के विधायका महोदय ने फेंका हम उसकी निंदा करते हैं

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
IMG 20230218 WA0065 Console Corptech

 छात्रों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक आशुतोष सोनी ने कहा कि एबीवीपी का कार्यकर्ता देश के लिए अपने प्राण देने के लिए तैयार है छात्रों की जायज मांग की आंदोलन के साथ कैंपस में देशभक्ति के मशाल को निरंतर जलाए रखने का कार्य कर रही है एबीवीपी का 75 साल का गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमें असम बचाओ आंदोलन, कश्मीर में तिरंगा यात्रा, शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ, आंदोलन से लेकर अनेक रचनात्मक गतिविधियों का भी संचालन कर रही है।सभागार  के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत एबीवीपी ने भव्य शोभायात्रा रैली चाम्पा के पवित्र मार्गों में निकाली भारत माता की जय घोष ने पूरे नगर गौरव से भर गया चाम्पा वासियों ने परिषद की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

शोभायात्रा के उपरांत खुला मंच का आयोजन शहिद स्मारक के पास किया गया जिसमें छात्र नेता राशि त्रिवेदी मनोबल जाहिरे आशुतोष सोनी,विकाश राठौर और हरिशंकर यादव ने अलग-अलग विषय सीधे जनता के बीच ओजपूर्ण तरीके से रखी है।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन ABVP के कपिल द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ विभाग संयोजक मोंटी पटेल,नगर सह मंत्री आयुष राठौर ,संजीत मिश्रा, कपिल द्विवेदी,हरिशंकर यादव,अमित राजवाड़े और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles