Uncategorized

छात्र के जन्मदिन पर प्रधान पाठक ने कराया न्यौता भोज,थाली का किया वितरण …

img 20241018 wa00431867754060501094017 Console Corptech

चांपा। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत प्राथमिक शाला कबीरधाम के प्रधान पाठिका अंजू देवांगन ने विद्यालय के छात्र सूरज के जन्मदिन पर विद्यालय में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। प्रधान पाठिका द्वारा सूरज और उसके भाई बहन को कपड़ा देकर केट भी कटवाया गया। इस न्योता भोज में बच्चों को चावल दाल पूड़ी सब्जी आचार पापड़ सलाद चटनी मिठाई का वितरण किया गया ।वही उनके द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों थाली का वितरण किया गया । न्यौता भोज कार्यक्रम में डीएमसी राजकुमार तिवारी , बीईओ रवि गौतम , बीआरसी अर्जुन सिंह क्षत्रिय , जनपद पंचायत बलौदा की उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव , सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष रविन्द्र राठौर शामिल हुए । इस अवसर पर डीएमसी तिवारी ने कह की इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होना चाहिए जिससे, सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ेगा, बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव ने प्रधान पाठक का विद्यालय परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर बिरगहनी संकुल के हायर सेकेंडरी प्राचार्य यू एस राठिया , मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक केके राठौर,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कबीरधाम की प्रधान पठिका विमला जायसवाल , शैक्षिक समन्वयक यशवंत राठोर,प्रधान पाठक पराउडेरा रामकुमार देवांगन, प्रधान पाठक देवरहा तेरस यादव,अंजू देवांगन, रेणुका गोस्वामी, कमला सोनी,कामिनी नायक, ममता यादव, कुसुम लता पाटले, संगीता साहू प्रधान पाठक जनपद प्राथमिक शाला , पूनम कुमार साहू, रोहित देवांगन, नरेंद्र राठौड़, राजेश राठौर कल्पना बाजपेई, कोमल प्रसाद वैष्णव, सहित बिरगहनी संकुल के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

Related Articles