Uncategorized

62वीं श्री श्याम निशान यात्रा की भव्य तैयारियां पूरी, भव्य भजन संध्या का आयोजन …

img 20250310 wa00015591296889954632752 Console Corptech

चांपा: श्री श्याम मित्र मंडल चांपा द्वारा आयोजित 62वीं श्री श्याम निशान यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह भव्य आयोजन 10 मार्च 2025, सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

निशान यात्रा का शुभारंभ
सुबह 8:00 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए निशान अर्पित करेंगे।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

विशेष कार्यक्रम

  • सुबह 10:00 बजे – बाबा का दुग्धाभिषेक
  • रात्रि 8:00 बजे – संकीर्तन एवं भजन संध्या, जिसमें भजन गायिका तत्षा गुप्ता, रांची अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगी।
  • रात्रि 9:00 बजेभंडारा प्रसाद का आयोजन, जिससे सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।

आयोजन स्थल
यह संपूर्ण आयोजन श्री अनिल मोदी जी के निवास परिसर, श्री श्याम वाटिका में संपन्न होगा।

समिति द्वारा सादर निमंत्रण
श्री श्याम बाबा सेवा समिति एवं श्री श्याम मित्र मंडल चांपा ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित इस भव्य आयोजन में शामिल होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

“गूंज रहा है सारे जग में जयकारा श्री श्याम का…”
“ग्यारह महीने काम के हैं, फागुन महीना श्याम का…”

जय श्री श्याम!

Related Articles