Uncategorized

गोवा में बैठकर आईपीएल सट्टा खिला रहे जांजगीर और कोरबा के 8 सटोरिये पकड़ाए,रायपुर पुलिस की कार्रवाई …

img 20240425 wa0026519906922331058355 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। रायपुर पुलिस ने गोवा से 08 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 25 लाख रूपए में MD-143 आईडी लेकर गोवा से संचालित कर रहे थे। आरोपियों में 5 अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है। पकड़े गये सटोरियों के पास से लैपटॉप, बडी संख्या में मोबाइल, एटीएम कार्ड, राउटर एवं लिंक कनेक्टर सहित 10 करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिली है।

दरअसल 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम ने रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में IPL सट्टा खेलते पकड़ा था। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि गोवा में बैठ कर सटोरिये ऑनलाइन दांव लगवा रहे है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी धरपकड़ के लिए पहले से महाराष्ट्र में उपस्थित थी।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोवा में कैम्प कर गोवा में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए। टीम के सदस्यों द्वारा गोवा में आरोपियों को लोकेट कर गोवा के MVR होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया सभी सटोरिये लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

गिरफ्तार सटोरियों में 1. तनुल गुरनानी पिता अमृत लाल गुरनानी उम्र 29 साल निवासी सिंधी कालोनी सिवनी (म.प्र.)।

    2 शुभम माथुर पिता अरविंद माथुर उम्र 27 साल निवासी विक्रम स्कुल के पास सीकर (राजस्थान)।

    1. नीरज मूलचंदानी पिता राजेश मूलचंदानी उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 02 तेलीबांधा रायपुर।
    2. श्याम सुंदर जगत पिता रामसिंह जगत उम्र 35 साल निवासी ग्राम भैंसतरा जिला जांजगीर-चांपा।
    3. पवन कुमार शेखावत पिता सांवरमल शेखावत उम्र 31 साल निवासी कबीरसर मण्डावा (राजस्थान)।
    4. रोहित आहुजा पिता राजकुुमार आहुजा उम्र 30 साल निवासी थाना माधवनगर कटनी (म.प्र.)।
    5. शुभम बजाज पिता स्व. राजेश बजाज उम्र 25 साल निवासी रानी रोड जिला कोरबा।
    6. प्रदीप शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 28 साल निवासी इच्छापुर थाना उद्योग नगर जिला सीकर (राजस्थान) शामिल है।

    Related Articles