Uncategorized

तालाब में डूबने से मासूम रोहन की मौत …

img 20240509 wa00448012694788833113905 Console Corptech

बहेराडीह।वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने मायके गांव पहुँची बहेराडीह निवासी इंदल सिंह गोड़ की धर्मपत्नी गंगाबाई अपने पांच वर्षीय पुत्र रोहन को साथ लेकर तालाब नहाने गई थी।इस दौरान तालाब में डूबने से मासूम रोहन और उनके अन्य साथी दोनों की मौत हो गई।
घटना सक्ति थाना क्षेत्र के बोरदा गांव की है। जहाँ चाम्पा थाना अंतर्गत ग्राम बहेराडीह निवासी इंदल सिंह की पत्नी गंगा बाई गोड़ अपने मायके बोरदा गांव वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। बुधवार 8 मई को सुबह एक तालाब में अपने पुत्र पांच वर्षीय रोहन और उनके साथी बच्चे के साथ नहाने गई थी। गंगा बाई ने अपने बच्चे को नहाने के बाद घर जाने को कही। मगर रोहन नहीं माने और अपने अन्य साथियों के साथ तालाब में नहा ही रहे थे। इस बीच गंगा बाई भी नहा रही थीं। तालाब में बच्चे जब नहीं दिखी। तब माँ सोची कि बच्चे नहाकर घर चले गए हैं। घर पहुँच कर गंगा जब घर में बच्चे को नहीं देखी। तब घबरा कर गंगा और उसके परिजन तत्काल तालाब पहुंच कर खोजबीन शुरू किया। तब रोहन और उनके साथी बच्चे की शव पानी मे मिला। परिजनों की सूचना पर सक्ति पुलिस मौके पर पहुँची और दोंनो बच्चों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ति में पीएम कराई गई और परिजनों को दोनों मासूम बच्चे की शव को सौंपी गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles