जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ मेंसुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। शुक्रवार देरशाम सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से BGL,बंदूक, नक्सल वरदी, पिट्ठ, दवाइयां, और विस्फोटक मिलेहैं। वहीं मुठभेड् के दौरान STF और DRG के दो जवान भीघायल हुए हैं। इस साल जनवरी से अब तक 131 दिन मेंजवानों ने 103 नक्सली ढेर किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा,पापाराव समेत बड़े लीडस्स का गंगालूर के पीडिया में जमावड़ेकी सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर औरसुकमा तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्व कियाथा। सुबह से ही DRG, STF CRPF की कोबरा बटालियनसमेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखाथा।अफसरों के मुताबिक, नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डेवीजनकमेटी के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। डीआईजी कमलोचनकश्यप ने दैनिक भास्कर को बताया कि, नक्सलियों ने BGLदागा था, उसकी चर्पेट में एक जवान आया है, जबकि दूसराजवान IED ब्लास्ट मे घायल हुआ है।
CM साय ने फोर्स को दी बधाई- CM विष्णुदेव साय ने कहा कि हम नक्सलवाद के खिलाफमजबूती से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्रीअमित शाह भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्तहो। डबल इंजन की सरकार है, नक्सलवाद को खत्म करने केलिए हमें केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है।
बस्तर में हुई मुठभेड़ में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके- प्रदेश में इस साल जनवरी से अब तक बस्तर में हुई मुठभेड़में जवानों ने 100 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है।कांकेर और नारायणपुर मुठभेड के अलावा 6 अप्रैल कोCG-तेलंगाना राज्य की सीमा पर मुठभेड़ हुई थी। इसमें 42नव्सली मारे गए थे। वहीं, 2 अप्रैल को बीजापुर के करचोलीमें हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए। 5 अप्रैल को दंतेवाड़ामें हुए एनकाउंटर में 1 नक्सली ढेर हुआ था।
पश्चिम बस्तर डिवीजन का कमांडर है पापारावपीडिया के मुठभेड़ में शामिल पश्चिम बस्तर डिवीजन काकमांडर नक्सली पापाराव DKSZC(दंडकारण्य स्पेशलजोनल कमेटी) मेंबर है। इस पर करीब 40 लाख रुपए सेज्यादा का इनाम घोषित है। करीब 2 लेयर की सुरक्षा में रहताहै। बस्तर में हुई मुठर्भेड़ों का मास्टरमाइंड है। समय-समय परयह अपना ठिकाना बदलता रहता है।