
चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के प्राचार्य निखिल मसीह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र2024-25हेतु ऑनलाइन फार्म के आधार पर सिर्फ कक्षा पहली के छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु कल 14 मई दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे लाटरी के माध्यम से चयन प्रवेश प्रक्रिया रखा गया है। लाटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थी एवं अभिभावक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के सभा कक्ष में उपस्थित हो सकते हैं।