छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर ताबडतोड कार्रवाई से सहमे शराब माफिया, 310 लीटर महुआ शराब जब्त, 5 हजार किलो लहान का नष्टीकरण, दो आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा। पुलिस और आबकारी की विशेष टीम ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। शराब की अवैध बिक्री रोकने लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

आपकों बता दें कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसपी विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक ने पुलिस और आबकारी की विशेष टीम गठन किया है, जिसमें आबकारी विभाग के 05 अधिकारी, प्रधान आरक्षक 01 व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल है। इस टीम ने थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी सबरिया डेरा से तीन अलग-अलग प्रकरणो मे आरोपी सीता गोंड और रामनाथ गोंड से 10-50 लीटर महुआ शराब बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2)के तहत प्रकरण कायम किया। इसके साथ ही तालाब नहर किनारे से 45 लीटर महुआ शराब व 1000 kg महुआ लाहन बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसी तरह थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम खोरसी में नदी के पास से कुल 30 लीटर महुआ शराब व 1200 kg महुआ लाहन क्रमशः बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम कमरीद में नदी के पास से कुल 175 लीटर महुआ शराब व 2000 kg महुआ लाहन क्रमशः बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया। थाना पामगढ क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में तालाब के पास से कुल 840 kg महुआ लाहन क्रमशः बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया। विशेष अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, महेश राठौर, गौरव दुबे, दिलीप प्रजापति, रानू मरकाम, गुलशन साहू व अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो व गठित दल के सभी कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

rajangupta Console Corptech

Related Articles