Uncategorized

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग …

img 20250419 wa00378579486275701097578 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। राज्यपाल सचिवालय, राजभवन छत्तीसगढ़ एवं शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर से पूर्व छात्राओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार सोनी एवं प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जी. आर. पाटले एवं डॉ. सी. एस. राठौर ने रक्तदान के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।

रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. प्रतिभा सिंह चंदेल ने आभार प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरप्रीत कौर द्वारा किया गया।शिविर की सफलता में रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड सेंटर रायपुर के डॉ. सत्यनारायण पांडे, देवेंद्र दुबे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में उपस्थित छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें वजन, ब्लड प्रेशर, आयु आदि मापदंडों के आधार पर पात्र व्यक्तियों से रक्तदान कराया गया।महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई। प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार सोनी के संरक्षण में यह सुरक्षित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. सरोज शर्मा, प्रो. सुरेश पटेल, प्रो. रचना दीवान, प्रो. यशोधरा डहरिया, प्रो. शांतिलता मिंज, प्रो. स्वप्ना मिश्रा, प्रो. जितेंद्र, प्रो. एम. के. चंद्रा सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे