Uncategorized

जिले के खिलाड़ियों ने स्टेट कराते चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, झटके कई पदक …

img 20250429 wa00365264143656800658870 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अम्बिकापुर में आयोजित स्टेट कराते चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं कराते एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने काता और कुमेते दोनों श्रेणियों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कराते एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष एवं कोच रामू भैना तथा उपाध्यक्ष एवं कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मीडिया अध्यक्ष मुरली नायर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार सफलता अर्जित की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रतियोगिता में जिले के निम्न खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए:

  • अमन कुमार नामदेव – कुमेते में गोल्ड मेडल
  • भुवन भैना – काता में गोल्ड मेडल, कुमेते में ब्रॉन्ज मेडल
  • ममता कश्यप – काता और कुमेते दोनों में गोल्ड मेडल
  • छाया कौशिक – काता में गोल्ड मेडल
  • आशुतोष नायर – काता और कुमेते दोनों में ब्रॉन्ज मेडल
  • श्री नायर – काता में सिल्वर मेडल, कुमेते में गोल्ड मेडल
  • नियती सूर्यवंशी – काता में सिल्वर मेडल, कुमेते में गोल्ड मेडल
  • शिवानी सूर्यवंशी – काता और कुमेते दोनों में ब्रॉन्ज मेडल
  • रुबी पाटले – काता और कुमेते दोनों में ब्रॉन्ज मेडल
  • चंचल पटेल – काता में गोल्ड मेडल, कुमेते में सिल्वर मेडल
  • प्रगति महंत – काता में सिल्वर मेडल, कुमेते में ब्रॉन्ज मेडल

इस शानदार प्रदर्शन पर जिले भर में खुशी की लहर है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और जिला प्रशासन ने भी उन्हें बधाई दी है। कोच रामू भैना और मुरली नायर ने खिलाड़ियों के अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई।

Related Articles