Uncategorized

निरीक्षण: अधिकारियों द्वारा किया गया अवैध खनन व ब्लास्टिंग …

img 20240522 wa00085284521369508124154 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा क्षेत्र के बिरगहनी पर आए दिन अवैध पत्थर तुड़ान व ब्लास्टिंग से हो रही घटनाओं की जानकारी होने पर खान सुरक्षा विभाग के उप निर्देशक श्रीनिवास चिर्रा ने अपनी टीम के साथ बिरगहनी गांव का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर मानक व स्वीकृत से अधिक स्थल पर अवैध खनन व गहराई मिलने पर इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। अवैध खनन व ब्लास्टिंग कराने वालों की सूची भी तैयार की जाए ताकि नियमाें का पालन कराया जा सके। इसके अलावा जिले एडीएम एसडीएम व जिला खनिज अधिकारी ने भी आज तक में खनन वाले स्थलों का निरीक्षण नही किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

क्षेत्र में मंगलवार को अवैध ब्लास्टिंग में एक मजदूर के घर में पत्थर का बड़ा टुकड़ा गिर गया इसकी शिकायत होने पर गुरुवार को रायगढ़ से खान सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने के पूर्व ही आसपास के खदान पर चल रहे अवैध खनन छोड़कर मजदूर व ठेकेदार भाग निकले।पहले भी 29/04/2024 को लगभग 2 घंटे तक बिरगहनी के खनन स्थल व देवार्टन मोहल्ला डिपरी पारा में मकानों का निरीक्षण करने के बाद खान सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा की बेहद अनदेखी होती है। खनन पट्टाधारक नियमों का पालन नहीं करते हैं। निर्धारित स्थल से ज्यादा क्षेत्र में अवैध खनन व ब्लास्टिंग की जानकारी है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।ग्राम पंचायत बिरगहनी के ग्रामीणों के द्वारा यह कहा गया कि हमारे घरों में अधिकारी के द्वारा जांच किया गया और पाया गया कि घरों में बोर ब्लास्टिंग की वजह से दरार आ चुकी है छते गिरने लगी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी खनन क्षेत्रों में जांच को आता है तो खदान मालिकों को सूचना दे कर आते है ताकि कुछ अगर बिखरा हो तो समेटा जा सके।जांजगीर चांपा जिला के अवैध खदानों के संचालन एवं विस्फोटक से संबंधित विभिन्न जन शिकायतों के संदर्भ में दिनांक 9 मई को जिले के बिरगहनी गांव के समीप खदानों का निरीक्षण अधोहस्तक्षरी द्वारा किया गया
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ की बिरगहनी ग्राम के समीप नीचे उल्लेखित छह खदानों में धात्विक खान विनियम 1961 के नियम से खान प्रबंधक ब्लास्ट एवं अन्य डीजीएमएस के दक्षता प्राप्त पर्यवेक्षकों की नियुक्ति नहीं है अतः निम्नलिखित खानों के संचालन विस्फोटक पर पूर्णता रूप से रोक लगा दिया गया है जैसे की खदानों के नाम है।

खदान मालिकों द्वारा सक्षम खान प्रबंधन की नियुक्ति एवं आवश्यक अनुमति प्राप्त करने तक खाना खाना का संचलन स्थगित रखने का निर्देश किया है क्योंकि आज दिनांक तक किसी खान मालिकों के द्वारा इस अनुपालन का पालन नहीं किया जा रहा है आज भी अवैध रूप से बोर ब्लास्टिंग किया जा रहा है और खनन का कार्य जारी है अधिकारी के किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।

Related Articles