Uncategorized

चांपा चौपाटी की दुर्दशा : 20 मिनट की बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल! …

img 20250501 wa00035383255647754949001 Console Corptech

चांपा। शहर की चर्चित चौपाटी महज 20 मिनट की बारिश में पानी-पानी हो गई। बरसात का मौसम तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन बिना मौसम की इस तेज बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही की कलई खोलकर रख दी। नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर उफान मारता नजर आया, जिससे दुकानदारों और ठेलेवालों की मुसीबतें कई गुना बढ़ गईं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ठेले और दुकानें जहां लोगों की भीड़ से गुलजार रहती थीं, वहीं अब नाली का पानी बहता नजर आ रहा है। ग्राहक नदारद हैं और दुकानदार खाली बैठे हैं। चाट, समोसे और गोलगप्पों के ठेले पानी से घिरे हुए हैं, जिससे लोग पास तक नहीं फटक रहे। व्यापार पूरी तरह ठप है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250501 wa00063386376956851589719 Console Corptech

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो उन्हें अब सड़क पर ठेले लगाने पड़ेंगे। नगरपालिका की लापरवाही से उनका रोजगार डूब जाएगा। यह तो केवल एक झलक है—भविष्य में जब भारी बारिश होगी, तब क्या हाल होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं

img 20250501 wa00454890042809576299013 Console Corptech

नगरपालिका को अब नींद से जागना होगा। चौपाटी की व्यवस्था सुधारनी होगी, नालियों की समय पर सफाई और जलनिकासी की ठोस व्यवस्था करनी होगी। अन्यथा चांपा की यह चौपाटी बारिश की हर बूंद से चौपट होती रहेगी, और लोगों का भरोसा व्यवस्था से पूरी तरह उठ जाएगा।

अब सवाल ये है – क्या नगर पालिका समय रहते चेत पाएगी?

Related Articles