Uncategorized

दो पानी टंकी का निर्माण अधूरा, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी …

img 20240525 1500542939849368687361615 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/कोसमंदा। बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमंदा में जल जीवन का काम अधूरा होने से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव में योजना के तहत चार पानी टंकी का निर्माण होना है। इसमें से दो पानी टंकी का निर्माण ही पूरा हो पाया है। दो का काम अधूरा पड़ा है। गांव के लोग नल जल कनेक्शन से पानी प्राप्त करेंगे, करके कार्य चल रहे हैं। एक महीने पूर्व से टेस्ट किया जा रहा है मगर पानी नहीं मिल रहा है। पानी की किल्लत शुरू हो गई हैं। पूरे गांव में दो-तीन हजार से भी ज्यादा कनेक्शन लगे हुए हैं। उसके बावजूद भी आज भी पानी नल कनेक्शन से नहीं आ रहा है। जो बड़ी दुख की बात है। गांव के कुआं सूख गए हैं और कहीं कहीं नल जल कनेकशन से पानी भी नहीं आ रहा है। बोर जो पीने लायक पानी नहीं है पीने के पानी के लिए लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की तालाब का पानी भी गंदा हो गया है। जिसमें लोगों को निस्तार करनेे में भी परेशानी हो रहा है । कई जगहों पर नल जल कनेक्शन लगाए ही नहीं गए हैं। मिडिल स्कूल बाजार चौक के पानी टंकी में कई लोग ऊपर चढ़कर बैठ जाते हैं। जिससे लोगों का गिरने का भी डर बने रहता हैं। गोकुल डेयरी फार्मा के पास में पानी टंकी में लगाया गया बिजली तार झूल रहा है। इस ओर किसी तरह ध्यान नहीं दिया जा रहा। योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles