बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में पहले हेलमेट बैंक के अनूठे अभियान का आगाज़ किया। हेलमेट बैंक योजना गुरुवार को थाना सकरी, थाना कोनी और थाना सरकंडा में भी प्रारंभ किए गए हैं।
गुरुवार को चकरभाठा थाना परिसर में हेलमेट बैंक का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा के दौरान इस बैंक से हेलमेट अपना परिचय पत्र दिखा कर के प्राप्त कर सकता है और यह हेलमेट उसे 24 घंटे के अंदर पुन: वापस करना होगा, जो पूर्णता नि:शुल्क होगा। एसपी ने हेलमेट बैंक उद्घाटन करते हुए एक आदर्श वाक्य दिया अब सड़कों पर खून की एक बूंद नहीं ।
कार्यक्रम के दौरान ही एक दर्जन लोगों ने तत्काल हेलमेट बैंक से विधिवत हेलमेट प्राप्त कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। सड़कों पर सर्वाधिक चलने वाले वाहनों में दो पहिया वाहन प्रमुख रूप से हैं छोटी से लेकर के बड़ी से बड़ी यात्रा हेतु इसी वाहन का प्रयोग करते हैं।वहीं सुरक्षा मानको के अभाव में सर्वाधिक दुर्घटना के शिकार भी दो पहिया वाहन वाले ही होते हैं, इसी दुखद पहलू को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस दिशा में एक अनूठे अभियान की शुरुआत की है।