जांजगीर-चांपा। बिरगहनी के क्रशर खदानों में बोर ब्लास्टिंग पर एक ओर अधिकारियों ने छापेमारी कर कार्रवाई की थी और 8 खदानों में बोर ब्लास्टिंग पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं क्रशर संचालक अधिकारियों के आदेश को ठेंगा बताते हुए फिर से ब्लास्टिंग शुरू कर दिए थे। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को दी थी। कलेक्टर ने रविवार को तहसीलदार मरावी को मौके पर भेजा था। तहसीलदार ने क्रशर संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए ब्लास्टिंग मशीन को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि चांपा क्षेत्र के बिरगहनी पर आए दिन अवैध पत्थर तोडऩे व ब्लास्टिंग से हो रही घटनाओं की जानकारी होने पर खान सुरक्षा विभाग के उप निर्देशक श्रीनिवास चिर्रा ने अपनी टीम के साथ बिरगहनी गांव का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर मानक व स्वीकृत से अधिक स्थल पर अवैध खनन व गहराई मिलने पर इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। अवैध खनन व ब्लास्टिंग कराने वालों की सूची भी तैयार की जाए ताकि नियमों का पालन कराया जा सके। इतने बड़े अधिकारी की कार्रवाई के बाद भी क्रशर संचालक अपनी मनमानी में उतर आए हैं। इसकी सूचना पाकर रविवार को जांजगीर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और बोर मशीन को जब्त कर लिया है। तहसीलदार ने क्रशर संचालक को फटकार लगाकर मशीन को जब्त कर लिया है।