Uncategorized

ठेकेदार के लापरवाही के चलते ना नलों में आया पानी, ना कई घरों में हुई नल कनेक्शन …

img 20240531 wa00146808505663858439250 1 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। केंद्र सरकार की ओर हर घर पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई जल जीवन मिशन योजना में अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की बेईमानी साफ नजर आने लगी है। चांपा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिवनी में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत हर घर मुफ्त नल कनेक्शन देने की सरकार की योजना ठेकेदार एवं अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण साकार नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि जिन घरों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं उनमें अधिकांश में पानी आना तो दूर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है और जिनमें पानी आ भी रहा है तो उसकी धार इतनी कम है कि बाल्टी भरने में काफी समय लग रहा है।पानी की यह समस्या चिलचिलाती धूप एवं लू के बीच और भी ज्यादा विकराल हो गई है। इसे लेकर ग्रामवासी परेशान है तथा उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामवासी पूछ रहे हैं कि सरकार ने मुफ्त का नल तो लगवा दिया है पर इस नल में जल कब आएगा।

बलौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सिवनी में ग्रामीण जल जीवन मिशन की स्थिति काफी चिंताजनक है। यहां लगभग 2 साल बाद भी नल लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। इस दौरान एक ठेकेदार काम छोडक़र भाग गया है। दूसरा ठेकेदार जांजगीर का है जिसने अभी तक अपना काम अधूरा छोड़ रखा है। इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी भी किसी तरह की संज्ञान नहीं ले रहे हैं । इस मामले की शिकायत कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन किसी तरह का उन्होंने संज्ञान नहीं लिया । ठेकेदार ने समय में अपना कार्य नहीं किया और कई घरों में तो कनेक्शन तक ही नहीं लगाया गया। इसके लिए तो जिला प्रशासन को ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई होनी चाहिए। जिन घरों में नल लगाए गए हैं, उनमें आधिकांश की टोटियां सूखी पड़ी हैं। यहां ठेकेदार ने पीएचई से बिल पास कराने लोगों से आधार कार्ड लेकर उनके घरों के सामने आनन-फानन में प्लेटफार्म बनवाकर नल लगवा दिया है तो कई घरों के सामने में सिर्फ कनेक्शन पाइप लाकर छोड़ दिया है।

पाइपलाइन बिछाने खोदी सड़क अबतक नही हुई मरम्मत,,,
पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव में जगह-जगह सड़कें तो खोद दी गई, लेकिन दुबारा इन सड़कों की सुध नहीं लेने से ये परेशानी का सबब बन गई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव खोदी सड़कें लोगों को जख्म दे रही है। वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खानापूर्ति कर ली गई है। सिवनी गांव के अधिकांश वार्डो की सड़क पर दोनों ओर पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई का कार्य करवाया गया था। लेकिन जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़क मरम्मत नहीं कराई उसके जस की जस छोड़ दिया गया है।

गांव के वार्ड नं 7 भाटापारा में आप ठेकेदार लापरवाही को देख सकते है। मोहल्ले में नल कनेक्शन तो लगाई गई है लेकिन वह भी पाइप को खुले में छोड़ दिया गया है और कई घरों में तो नाल कलेक्शन नसीब नहीं हुई है आप देख सकते हैं कि किस तरह से कनेक्शन बाहर में पड़ी हुई है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में इसको लेकर खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है वह जल्द ही इस मामले को लेकर कलेक्टर के पास जाकर इसकी शिकायत करेंगे।

पाइपलाइन विस्तार कर टेस्टिंग किया जा रहा है इस वजह से बिलंब हुआ है, जिन घरों में कनेक्शन नहीं लगा है वहां नल कनेक्शन लगाया जाएगा – पवन अग्रवाल इंजीनियर,पीएचई विभाग

नल कनेक्शन की समस्या लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई है, लेकिन उनके द्वारा किसी तरह का संज्ञान इसमे नहीं लिया गया जिससे गांव के लोग परेशान है – लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर,सरपंच ग्राम सिवनी।

Related Articles