Uncategorized

पालीथीन पर हुई कार्रवाई, चांपा के दुकानों में धड़ल्ले से दिया जा सामान …

img 20240531 wa0001156652932977560712 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला में बड़े दिनों में छोटी पर कुछ कार्रवाई जरूर हुई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर करवाई की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई जिसमें मॉ प्राविजन स्टोर्स, महावीर किराना स्टोर्स, दीपक किराना स्टोर्स, मोहन दास किराना स्टोर्स कश्यप होटल, किशन लाल, पवन कुमार किराना स्टोर्स नैला कमल किराना स्टोर्स में प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 2 किलो ग्राम प्लास्टिक जब्ती सहित 3000 रुपए जुर्माना की राशि वसूल की गई। इस कार्रवाई में नगर पालिका के कर्मचारियों सटिन पर्यावरण क्षेत्र अधिकारी ने शहर के सभी दुकानों कर कार्रवाई की है। इस दौरान अधिकारियों की कार्रवाई को लेकर व्यवसायियों में हड़कंप मच गया था। लोग अधिकारियों को आते देख पन्नी को छिपा रहे थे।लेकिन चांपा में अधिकारी सुस्त है ऐसा लगता है कि पालीथीन प्रतिबंधित है ये भूल तो नही गए।यही कारण है कि चांपा के लगभग सभी दुकानों में पालीथीन का उपयोग बेधड़क किया जा रहा है।पालीथीन का उपयोग कर उसे फेक दिया जाता है इससे कचरा और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।देखना होगा कि अब चांपा नगर पालिका के अधिकारी जागते है या जैसा चल रहा वैसा ही रहेगा।

Related Articles