Uncategorized

चांपा में यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई : मोडिफाइड बुलेट बाइक्स पर चला डंडा, वाहनों से हटाए गए साइलेंसर …

img 20250601 wa00051975360050297459241 Console Corptech

चांपा। नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ आज परशुराम चौक पर सख्त कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस की इस मुहिम में लगभग 10 बुलेट बाइकों से मोडिफाइड साइलेंसर हटाए गए साथ ही 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भी वसूला गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही महानगरों की तर्ज पर सख्ती और अनुशासन को प्राथमिकता दी है। उनके दिशा-निर्देशन में चांपा समेत पूरे जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध नियमित अभियान चलाया जा रहा है

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250601 wa00044305044258686266701 Console Corptech

परशुराम चौक पर की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाना था, बल्कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाना भी था। सड़कों पर तेज़ आवाज़ वाले मोडिफाइड साइलेंसर लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने साफ कहा है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। अभी सभी वाहन चालकों को समझाइस दी जा रही है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, ताकि शहर को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जा सके

Related Articles