Uncategorized

अवैध रेत डंप पर तहसीलदार की छापेमारी, 300 ट्रिप अवैध रेत जब्त ..

img 20240607 wa00288227644420821450431 Console Corptech

शिवरीनारायण। नगर में आगामी बारिश को देखते हुए रेत माफियाओं द्वारा वार्ड न. 12 भोगहापारा में खुलेआम रेत डंप कराया जा रहा था जिसपर तहसीलदार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ रेड कार्यवाही की गई। जिसमे वार्ड न. 12 भोगहापारा में अवैध रेत डंप पाया गया। वहीं मौके पर कोई नही मिला जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सभी 300 ट्रिप रेत पर प्रकरण बनाया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

शिवरीनारायण में इन दिनों कदम-कदम पर रेत के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं। लेकिन खनिज विभाग यहां किसी पर बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए कारोबारी बीते कई महीनो से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

रेत माफियाओं में मचा हड़कंप, बोलने से बच रहे अधिकारी- इस मामले में कोई भी जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं। तहसीलदार कृष्ण जायसवाल द्वारा जब अवैध रेत डंप पर कार्यवाही की जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति बनवाया जा रहा है पटवारी को बोल कर कहने लगे लेकिन अधिकारियो की तरफ से किसी भी प्रकार से रेत पर रेड कार्यवाही की प्रेस विज्ञप्ति जारी नही की गई। वही रेत के अवैध डंप पर हल्का पटवारी मोहन बनर्जी,तहसीलदार कृष्ण कुमार जयसवाल, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, बाबू अरविंद यादव, कोटवार प्रकाश सहिस और पंकज खुटले इस अवैध रेत डंप की कार्यवाही में मौजूद रहे।

Related Articles