शिवरीनारायण। नगर में आगामी बारिश को देखते हुए रेत माफियाओं द्वारा वार्ड न. 12 भोगहापारा में खुलेआम रेत डंप कराया जा रहा था जिसपर तहसीलदार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ रेड कार्यवाही की गई। जिसमे वार्ड न. 12 भोगहापारा में अवैध रेत डंप पाया गया। वहीं मौके पर कोई नही मिला जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सभी 300 ट्रिप रेत पर प्रकरण बनाया गया।
शिवरीनारायण में इन दिनों कदम-कदम पर रेत के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं। लेकिन खनिज विभाग यहां किसी पर बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए कारोबारी बीते कई महीनो से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।
रेत माफियाओं में मचा हड़कंप, बोलने से बच रहे अधिकारी- इस मामले में कोई भी जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं। तहसीलदार कृष्ण जायसवाल द्वारा जब अवैध रेत डंप पर कार्यवाही की जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति बनवाया जा रहा है पटवारी को बोल कर कहने लगे लेकिन अधिकारियो की तरफ से किसी भी प्रकार से रेत पर रेड कार्यवाही की प्रेस विज्ञप्ति जारी नही की गई। वही रेत के अवैध डंप पर हल्का पटवारी मोहन बनर्जी,तहसीलदार कृष्ण कुमार जयसवाल, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, बाबू अरविंद यादव, कोटवार प्रकाश सहिस और पंकज खुटले इस अवैध रेत डंप की कार्यवाही में मौजूद रहे।