पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने से सिवनी गांव असामाजिक तत्वों का डेरा, कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद…

जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है जहाँ इन दिनों असामाजिक तत्वों के जमघट और हरकतों से बदनाम हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दअरसल सिवनी गांव का यह हाई स्कूल चौक के आसपास दुकानें हैं। जहाँ की कुछ कथित दुकानों के आसपास इन तत्वों का जमावड़ा अधिकांश समय बना रहता हैं। जो, आपस मे गाली गलौज करते रहते हैं। जिससे यहाँ का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। आने जाने वाले लोगों को भय से रास्ते में गुजरना पड़ता है। इस समस्या के चलते गांव इन दोनों बदनाम हो रहा है। गांव में आसपास के क्षेत्र के कई ऐसे संदिग्ध लोग भी यहां नशाखोरी करने के लिए पहुंचते हैं गांव में कई ऐसे नशे के सौदागर हैं जिनके संबंध ऐसे लोगों से हैं इन्हीं के चलते चौक में माहौल खराब होता है। पुलिस की चौकसी कम होने से आखिरकार समस्या जस की तस बनी हुई है। सिवनी में इन दिनों अवैध शराब, नशीली दवा, सहित विभिन्न प्रकार की नशीले पदार्थ की बिक्री जमकर हो रही है जिसके चलते अपराध का ग्राफ यहां बढ़ता जा रहा है। हाल ही में ऐसे कुछ सामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई हुई थी लेकिन यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
शाम में महिलाओं का निकलना होता है मुश्किल – इस चौक पर असामाजिक तत्वों का इस तरह जमावड़ा रहता है कि, शाम के समय महिला वर्ग का यहाँ से निकलना मुश्किल हो जाता है। चौक में खड़े यह तत्व का काम ही यही है, आपस में वे अपमानजनक भाषा का उपयोग करने लगते हैं। जिससे वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को अपमानित होना पड़ता है। विशेष तौर पर देर शाम से लेकर देर रात्रि तक यहाँ पर नशाखोर तत्वों का जमावड़ा आसपास रहने वाले निवासियों के लिए बेहद ही अपमानजक होता है। जब ये नशेड़ी तत्व जोर-जोर से आपस में अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते हैं। जिनका विरोध करने की हिम्मत ये लोग नहीं कर पाते हैं।
पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल – वैसे तो चांपा पुलिस के अधिकारियों की नजर में सिवनी में नियमित रूप से पुलिस गश्त करती हैं। लेकिन हकीकत में सिवनी गांव के अधिकांश इलाकों के लोगों ने रात्रिकालीन पुलिस गश्त को महीनों से न तो देखा है, न ही सायरन सुने हैं। इसलिए ऐसे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। ऐसे लोगों पर तत्काल पुलिसिया कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जा सके।विभिन्न स्थानों में असामाजिक तत्वों के जमावड़े और उनकी हरकतों से परेशान स्थानीय लोगों ने नियमित पुलिस पॉइंट बनाने एवं रात्रिकालीन गश्त को नियमित रुप से प्रारंभ करने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की माँग भी की है।
आसामाजिक तत्वों के लोग इस तरह की हरकत कर रहे है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी, ऐसे मामले पर तत्काल लोगो को 112 को सूचना देनी चाहिए – यदुमणि सिदार,एसडीओपी चांपा।