Uncategorized

महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं और बहनों को लगेगा झटका –  चरणदास महंत …

images281429100384106533182802 Console Corptech

🔴 अभी चुनाव परिणाम आए दो दिन भी नहीं हुए हैं कि लोगों के नाम काटे जा रहे हैं।मुझे लगता हैं आने वाले समय में साय सरकार इस योजना को खत्म करने वाली हैं – चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष छग।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

रायपुरछत्तीसगढ़ में एक बार फिर महतारी वंदन योजाना को लेकर सियासत गर्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में जिस योजना के बूते बीजेपी ने सरकार बनाई है,अब उस योजना को लेकर कांग्रेस हमलावर है।कांग्रेस का आरोप है कि महतारी वंदन योजना से हितग्राहियों के नाम काटे जा रहे हैं।जिन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है,उनकी फिर से जांच की जा रही है।कांग्रेस का दावा है कि उनके पास ऐसे लोगों की जानकारी है,जिनके नाम आचार संहिता हटते ही कट चुके हैं

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

चरणदास महंत ने जताई योजना बंद होने की आशंकामहतारी बंधन योजना में काटे गए नाम पर चरणदास महंत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विष्णुदेव साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम आए दो दिन भी नहीं बीते और महतारी वंदन का लाभ लेने वाली माताओं और बहनों के नाम कटने लगे


डॉ चरणदास महंत ने कहा कोरबा लोकसभा सीट पर मिली जीत के लिए संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया।महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा के लिए हम प्रत्याशी नहीं, बल्कि कोरबा वासियों से हमारा पारिवारिक रिश्ता है। मेरे पिताजी का भी पारिवारिक रिश्ता है, उनके अपने हैं,अपनापन का विशेष पारिवारिक रिश्ता है। यही कारण है कि मोदी सरकार को नकार कर कोरबा वासियों का हमें प्यार मिला।इस दौरान चरण दास महंत ने देश सहित प्रदेश में जिन सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है उसे हर की समीक्षा पार्टी की बैठक में किए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक दिल्ली में होगी और उसमें इस पर चर्चा की जाएगी।

Related Articles