Uncategorized

हनुमान धारा में जुआ खेलते 12 जुआरी पकड़ाए, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20241209 wa00434043429274424901305 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जुआ-सट्टा पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में हनुमान धारा में जुआ खेतले 12 जुआरियों को चांपा पुलिस एवं साइबर की टीम ने पकड़ा है।आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 56,300/रूपये, 01 कार, 01 मोटर सायकल,01 स्कूटी एवं 11 नग मोबाइल को बरामद किया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में SDOP यदुमणि सिदार के मार्ग दर्शन में दिनांक 08.12.24 को मुखबिर सूचना मिला कि थाना चांपा क्षेत्र के हनुमान धारा में कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में निरीक्षक डॉ. नरेश पटेल थाना चांपा प्रभारी एवं सायबर टीम प्रभारी पारस पटेल की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 12 जुआरियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आरोपियों के नाम पता- विक्रम दास निवासी बिरगहनी चौक बिरगहनी चांपा। लक्ष्मीदास महंत निवासी भोजपुर भाठापारा चाम्पा। मनीष हन्सेलिया निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास जांजगीर। उमाशंकर यादव निवासी शारदा मंगलम के पीछे, जांजगीर। फैजल खान निवासी तहसील रोड चांपा। शैलेश देवांगन निवासी बेरियर चौक चांपा। सुशील बरेठ निवासी सुकली थाना जांजगीर। आकाश सहिस निवासी बेरियर चौक चांपा। इरशाद अहमद निवासी मस्जिद मोहल्ला चापा। दंगेश्वर देवांगन निवासी संजय नगर चांपा। सतीश यादव निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास जांजगीर। विकास पात्रे निवासी लछनपुर थाना जांजगीर।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूटे, डॉ. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा, साइबर सेल  प्रभारी S I पारस पटेल, ASI  विवेक कुमार  सिंह, आरक्षक रोहित कहरा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शहबाज़ अहमद, अर्जुन यादव, विशाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles