Uncategorized

जमीन विवाद में प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद …

img 20250916 wa00725435611132429720055 Console Corptech

जांजगीर-चांपाजमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी सूरज तिवारी (उम्र 42 वर्ष, निवासी तेंदुवा थाना शिवरीनारायण) को शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए औरेठी सिमगा, रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामला उस समय गंभीर हो गया जब प्रार्थी प्रतीक शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जमीन के कब्जे को लेकर विवाद के बीच आरोपी ने हर्षवर्धन तिवारी पर हमला कर दिया। 15 जुलाई 2025 की शाम जब हर्षवर्धन तिवारी मजदूरों के साथ खेत का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तभी आरोपी ने अचानक हमला कर दिया। हमले में हर्षवर्धन तिवारी के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों और जवानों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles