जमीन विवाद में प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद …


जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी सूरज तिवारी (उम्र 42 वर्ष, निवासी तेंदुवा थाना शिवरीनारायण) को शिवरीनारायण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए औरेठी सिमगा, रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।


मामला उस समय गंभीर हो गया जब प्रार्थी प्रतीक शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जमीन के कब्जे को लेकर विवाद के बीच आरोपी ने हर्षवर्धन तिवारी पर हमला कर दिया। 15 जुलाई 2025 की शाम जब हर्षवर्धन तिवारी मजदूरों के साथ खेत का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तभी आरोपी ने अचानक हमला कर दिया। हमले में हर्षवर्धन तिवारी के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों और जवानों का सराहनीय योगदान रहा।