Uncategorized

चांपा के जेजीएम हास्पिटल में स्वास्थ्य शिविर 14 को, पेट व लीवर से संबंधित रोगों का होगा उपचार व सर्जरी …

img 20240610 wa00286888461202774473649 Console Corptech

चांपा। चांपा के तहसील रोड स्थित जेजीएम मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में 14 जून को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में पेट एवं लीवर से संबंधित सभी समस्याओं का उपचार एवं सर्जरी की जाएगी। शिविर में विशेषज्ञ डॉ. लाजपत अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। शिविर में पित्त की थैली एवं नली में पथरी व कैंसर सर्जरी, भोजन नाली में कैंसर की सर्जरी, लीवर व पैक्रियास कैंसर सर्जरी, पेट, छोटी आंत सर्जरी, पेट जलन, पेट फूलना सहित अन्य रोगों पर उपचार व सर्जरी होगी। जेजीएम अस्पताल में हर माह के दूसरे शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles