
जांजगीर-चांपा। बीती रात एक घटना में बदमाशों ने पार्षद पति का रास्ता रोककर 50 हजार रुपये की लूट की और फिर उनके साथ मारपीट की। यह घटना कमरीद गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सारागांव निवासी केशव करियारे पिता परसराम करियारे 48 वर्ष नाम का व्यक्ति रविवार की रात 9 बजे कोटाडबरी की चांपा की ओर से सारागांव अपने घर की ओर जा रहा था। तभी वह कमरीद गांव के पास पहुँचा ही था कि इस दौरान बीच रास्ते में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने उसको रोक कर मारपीट करते हुए नगदी रकम 50 हजार को लूटा फिर इतना ही नहीं राहगीर के साथ मारपीट करते हुए उसको बुरी तरह से घायल भी कर मौके से रफू चक्कर हो गए।मामले की भनक लगते ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, उसके बाद तत्काल 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना भी दी गई, 108 एंबुलेंस के वाहन चालक अरुण साहू और ईमटी पुनीलाल को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को तत्काल चांपा के शासकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। कुछ देर बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी लग गई और पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है।