जांजगीर-चांपा। अवॉर्डी टीचर्स फोरम का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष डॉ.बोधीराम साहू के नेतृत्व में अपने विभिन्न मांगों को लेकर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज से विभिन्न मांगों को लेकर अवगत कराया गया। डीईओ कार्यालय में नवपदस्थ बलौदा बाजार डीईओ विजय कुमार लहरे भी उपस्थित रहे।
राज्य शिक्षक पुरस्कार एवं राज्य स्मृति शिक्षक सम्मान जिला स्तरीय चयन समिति में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों में से दो सदस्य अनिवार्य रूप से रखे जाने की मांग रखी गई इसके पूर्व पुरस्कृत शिक्षको को रखा जाता था।लेकिन विगत कुछ वर्षों से चयन समिति में शामिल नहीं किया जा रहा है पुरस्कृत शिक्षको को चयन समिति में रखने से चयन पारदर्शिता पूर्वक हो सकेगा। डी पी आई रायपुर के आदेश क्रमांक 375 दिनांक 1 मार्च 2017 के अनुसार राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का नाम डीईओ व बीई ओ कार्यालय की सूचना पटल में अंकित की जावे इस संबंध में तत्कालीन डीईओ द्वारा 2017 में आदेश जारी भी किया गया था,किंतु आदेश का पालन नहीं हो पाया है,सूचना पटल में नाम अंकित किए जाने आदेश जारी करने की मांग रखी गई। तथा जारी आदेश की प्रति को भी अधिकारी को अवगत कराया गया। राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षको का विशेष परिचय पत्र डीईओ द्वारा जारी किए जाने मांग रखी गई।राज्यपाल पुरस्कार एवं स्मृति पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदनों को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा नियत अंतिम तिथि 25 जुलाई के पूर्व डीपी आई में जमा की जाए क्योंकि पिछले वर्ष निर्धारित अंतिम तिथि तक केवल राज्यपाल पुरस्कार हेतु आवेदन जमा हो पाया था स्मृति पुरस्कार का आवेदन अंतिम तिथि के बाद जमा करने पर डी पी आई द्वारा जिले के स्मृति पुरस्कार का आवेदन शामिल नहीं किया गया था जिससे निराशा हाथ लगी थी इस बात का ध्यान रखते हुए समय सीमा में आवेदन डी पी आई में भेजी जावे। सभी मांगो पर अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक रमाकांत पांडे,जिलाध्यक्ष डॉ.बोधीराम साहू,कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयंती दुबे,प्रचार सचिव बलराम जलतारे,जिला सचिव राजेश सूर्यवंशी,दिनेश चतुर्वेदी सहित अवॉर्डी टीचर्स उपस्थित रहे।