Uncategorized

सट्टेबाजों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में पकड़ा गया लगभग 15 करोड़ कैश, 9 की गिरफ्तारी …

ujjain 171835709826116 97161635004944731446 Console Corptech

🔴 उज्जैन पुलिस ने दो मकानों में छापा मारकर सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 14 करोड़ रुपए, सोने-चांदी के अलावा अन्य सामान जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उज्जैन पुलिस ने मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच, सायबर टीम, नीलगंगा और खाराकुंआ पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन एप्लिकेशन का उपयोग करने वाले 9 सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया, हालांकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिमें, 2 पेन ड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड समेत अन्य सामान के साथ 14.58 करोड़ रुपये बरामद किए गए। साथ ही विदेशी करंसी के साथ करोड़ों के लेन-देन का हिसाब-किताब भी सामने आया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। जिनके तार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हुए हैं। 

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टीम को बीते दिन गुरुवार को सूचना मिली कि नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के ड्यूप्लेक्स नं 18 में पियूष चोपडा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी। जहां, टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड का मैच पर खाई/लगाई करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नौ आरोपियों में से एक राजस्थान, चार पंजाब और चार नीमच के रहने वाले हैं। उनके पास से के पास से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिमें, 2 पेन ड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड जब्त किए गए हैं।

img 20240614 wa00028435211431773306875 Console Corptech

कार्रवाई से पहले फरार हुए आरोपी पियूष के मुसद्दीपुरा थाना खाराकुओं स्थित घर पर दी गई दबिश में भारी मात्रा में नकदी, विदेशी करंसी, चांदी की सील्लियां,  एप्पल मेकमिनी सीपीयू, 11 लेपटॉप समेत अलग-अलग रंग के 11 बैगों में रखे 14.58 करोड़ रुपये मिले। साथ ही विदेशों की करंसी के रूप में कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, युरो, पाउंउ, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा और नेपाली रुपये भी जब्त किए गए हैं। घटना पर से थाना नीलगंगा में अपराध क्रर्माक 248/24 धारा 419, 420, 467, 468, 109, 120बी भादवि, 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है। 

पुलिस ने जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह (30) अमरपुरा लुधियाना पंजाब, रोहित पिता सुरजीत सिंह (26) नीमच मप्र, गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह (36) लुधियाना पंजाब, मयूर जैन पिता विजय जैन (30)  नीमच, सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह  (34) लुधियाना पंजाब, आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26) नीमच, चेतन नेगी पिता स्व पूरनचंद नेगी (37)  लुधियाना पंजाब, हरीश पिता राजमल तेली (36)  निम्बाहेडा राजस्थान, गौरव पिता सूरजमल जैन  (26) नीमच को गिरफ्तार किया है। 

Related Articles