Uncategorized

घर अंदर घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,जेल दाखिल …

img 20240615 wa00252925263727854886772 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बीते दिनों जमीन सम्बंधि विवाद हुआ था।जिसमे 8 आरोपियों ने घर मे घुसकर मारपीट कर एवं दुकान में घुसकर दुकान के अंदर तोड़फोड़ कर उत्पाद मचाया था।जिसपर अकलतरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 5 आरोपियों को पकड़ा था उसी घटना में 3 आरोपियों को आज अकलतरा पुलिस ने पकड़कर जेल दाखिल कराया दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08/06/2024 को प्रार्थी अभिषेक केडिया साकिन वार्ड 16 अकलतरा को दिनांक 8 जून को जमीन सबंधी विवाद एंव रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा घर के पीछे बाउड्री के रास्ते से एक काले रंग के स्कार्पियो चार पहिया वाहन एंव मो.सा का उपयोग करते हुए प्रार्थी के दीवाल बाउड्री को तोडकर घर के पीछे ईट पत्थर फेकते हुए सामने दुकान की ओर आकर जबरन दुकान एंव मकान के अंदर घुसकर दुकान एंव मकान मे रखे समान को तोडफोड कर क्षतिकारित किये है तथा मारपीट कर जान से मार देने की धमकी दिए कि रिपोर्ट पर थाना धारा 452,323, 506,427, 34 कायम कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रकरण में आरोपी (01) प्रदीप वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी रसेड़ा (02) प्रशांत कुमार मरकाम उम्र 19 वर्ष निवासी लटिया (03) मयंक सिंह जगत उम्र 19 वर्ष निवासी लटिया थाना अकलतरा तथा प्रकरण में शामिल तीन विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक जो घटना घटित कर सकुनत से फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी प्रदीप वैष्णव, प्रशांत कुमार मरकाम एवम मयंक सिंह जगत को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एवं प्रकरण में शामिल 03 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना घटित कर फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही हैं।आरोपीयो के विरूद्ध धारा 147,149,506,452, 323,427 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सउनि अरूण कुमार सिह, दाउलाल बरेठ, प्र.आर. निसार परवेज, प्र.आर. राकेश राठौर , आर. गौकरण राय, संजू रत्नाकर, बृजपाल बर्मन, विनोद राठौर टीम का योगदान रहा।

Related Articles