Uncategorized

24 मई को मोर छईयां भुइंया-2 बड़े पर्दों पर,उम्र ज्यादा होने के कारण बदल दिए गए हीरो – सतीश जैन …

img 20240522 wa0014887103991033632266 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छंइयां भुईयां ने बॉक्स ऑफिस में 24 साल बाद फिर से वैसे ही धमाल मचाएगी। जैसा पहले ही 24 साल के बाद इस फिल्म का सिक्वेल मोर छइयां भुईयां- 2 प्रदेश के सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आधुनिकता के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश का समावेश दिखने को मिलेगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मोर छइयां भुईयां-2 के निर्माता व निर्देशक सतीश जैन ने मंगलवार को शहर में प्रेसवार्ता कर फिल्म के बारे में बताया कि छत्तीसगढ की सस्कृति और सभ्यता को बड़े पर्दा मे लेकर अपनी खास पहचान बनाने वाले सतीश जैन ने मोर छईया भुइया 2 का प्रमोशन करने जांजगीर पहुचे।उनके साथ फ़िल्म के हीरो दीपक साहू,एलसा घोष और दीक्षा जायसवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता ली।उन्होंने कहा कि 24 साल बाद छईया भुइया के सीक्वल फ़िल्म बनाया गया।इस फ़िल्म को बनाने के लिए नए कलाकारो को शामिल किया गया है।फ़िल्म का मुख्य हीरो यू ट्यूब से चयन किया गया है,,इस फ़िल्म मे छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परम्परा को दिखाने के प्रयास किया गया है,,सतीश जैन से छत्तीसगढ़ी फ़िल्मो के लिए राज्य सरकार द्वारा अब तक किसी तरह छुट नहीं मिलने कि बात की लेकिन कलाकारो ने आपसी सामजस्य बना कर छत्तीसगढ़ के फ़िल्म उद्योग को आगे बढ़ाने के विशेष योगदान दिया है,,उन्होंने अपने साथी और विधायक अनुज शर्मा द्वारा किए जा तहे प्रयासों की सराहना की और आगे एक अच्छी पहल होने की संभावना जताई,,सतीश जैन ने हिंदी फ़िल्मो के अलावा भोजपुरी फिल्मे भी बनाई है उन्होंने कहा भोजपुरी फिल्मो मे दो मीनिंग वाले गाना और फुहडता भरा होता है लेकिन छत्तीसगढ़ी फ़िल्म महिलाओ और बच्चो को देखते हुए पूरी तरह पारिवारिक बनाया जाता है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

वही फ़िल्म की हीरोइन एलसा घोष ने बताया कि उन्होंने बांग्ला फिल्मो मे बाल कलाकार के रूप मे शुरुआत की बांग्ला,तेलगु,और छत्तीसगढ़ि फिल्मो मे काम की है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बोलो,,संस्कृति बहुत अच्छी है,,जिसके कारण डायलॉग बोलने और डांस करने मे भी सहज़ महसूस करती है,,वही बिलासपुर की दीक्षा जायसवाल ने कहा कि 3 साल कि उम्र मे डांस सीखा और स्टेज शो की और छत्तीसगढ़ की फिल्मो मे अपना कला दिखाया जिसके परिणाम स्वरुप इस बड़े बैनर मे काम करने का मौका मिला

24 साल पहले बनी फ़िल्म मोर छईया भुईयां की अपर सफलता के बाद छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए एक नया प्रयोग किया गया, जिसमे पारिवारिक, राजनितिक परिदृश्य को भी सजोने का दावा किया जा रहा है,,लेकिन नए कलाकारो को लेकर बनी इस फ़िल्म को बड़े पर्दा मे प्रदेश की जनता का क्या रिस्पॉन्स मिलेगा उस पर फ़िल्म के कलाकारों की निगाह टिकी है

उम्र ज्यादा होने के कारण बदल दिए गए हीरो – लीड रोल में रहे अनुज शर्मा को मोर छइयां भुईयां-2 में नहीं लेने के सवाल में सतीष जैन ने बताया कि फिल्म में कॉलेज का सीन है। इसलिए कम उम्र के हीरो ही तलाश थी। अनुज शर्मा ज्यादा उम्र होने के कारण इस बार मोर छइयां भुईयां-2 में मन कुरैशी को साइन किया गया है। साथ ही हीरोइन को भी बदल दिया गया है। इसमें अधिकांश कलाकार को बदल दिया गया है।

Related Articles