चांपा। शाला प्रवेशोत्सव के पूर्व जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला आरक्षी केंद्र चांपा में आयोजित शाला स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान में कलेक्टर आकाश छिकारा एवं नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत शामिल हुए।कलेक्टर ने अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान कर शाला को स्वच्छ बनाने का कार्य किया । विद्यालय परिसर के अंदर कचरों की सफाई की गई । शाला स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान के बाद कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न हो विद्यालय को हमेशा स्वच्छ रखे । साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखकर स्कूल का संचालन करेंगे । उन्होंने प्रधान पाठकों से कहा की जनप्रतिनिधियों एवं पालकों की उपस्थिति शाला प्रवेशोत्सव का का आयोजन करें । इस दौरान छात्रों को पुस्तक एवं गणवेश का वितरण करे । उन्होंने कहा कि बोलेगा बचपन का नियमित क्रियांवयन करेंगे । प्राथमिक स्तर पर आगामी जुलाई माह में होने वाले नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए शुरुआत से ही अच्छी तैयारी करावें । एफएलएन के तहत छात्रो को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान में छात्रों को मजबूत करें । एनएएस की भी तैयारी व्यापक रूप से करावे । विद्यार्थी सूचकांक के तहत प्रतिदिन छात्रो का एनालिसिस करे और उनके स्तर के अनुसार गुवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करे । पालकों एवं एसएमसी के सदस्यों के साथ नियमित बैठक करे और शिक्षा का स्तर सुधारने विशेष फोकस करे।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर , एसडीएम नीरनिधि नन्देहा , बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , सीएमओ भोला सिंह ठाकुर , नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत , उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन , पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा , गणेश श्रीवास , हरीश पांडेय , सीएसी गोपेश्वर कहरा सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।