Uncategorized

फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनबाड़ी सहायिका कर रही नौकरी,विभाग जानकर भी बना अंजान …

img 20241105 wa00515740068697220098760 Console Corptech

🔴 चुप चुप बैठे है विकासखंड परियोजना अधिकारी जरूर कोई बात हैं। मामला पानी की तरह साफ लेकिन कार्यवाही शून्य। पूजा सारथी को बचाने के लिए धृतराष्ट्र बन बैठा है विभाग।कार्यवाही के नाम पर हिला हवाला समझ से परे क्या मामला सच में पैसे का लेनदेन का ? चाम्पा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 केंद्र क्रमांक 4 में महिला एवं बाल विकास में हुई आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की प्रक्रिया 1 महीने पहले हुई थी जो अब विवादों के घेरे में है।तहसीलदार के जांच में सामने आया था फर्जीवाड़ा मामला।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पूजा सारथी पति चूड़ामणि सारथी आंगनबाड़ी के सहायिका के लिए नियुक्त हुई। फर्जी दस्तावेज की शिकायत के बाद तहसीलदार की सक्रिय जांच में यह बात सामने आया कि पूजा सारथी के द्वारा दिया गया निवास प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी है।फर्जी दस्तावेज किशन ऑनलाइन कम्प्यूटर के द्वारा बनाया गया है। इस मामले में पूजा सारथी ने स्वयं ही थाने में शिकायत किया कि उसका निवास प्रमाण पत्र फर्जी है जो किशन ऑनलाइन कम्प्यूटर द्वारा बनाया गया है। मामले का भनक लगते ही चॉइस सेंटर का संचालक फरार है। वहीं चांपा पुलिस ने धारा 318(2), 336(3), 338 और 340(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की छानबीन कर रही है। आरोपी संचालक के पकड़े जाने पर नया खुलासा हो सकता है कि किसके कहने पर उसने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाया था। तहसीलदार पुलकित साहू और प्रशिक्षु आईएएस दुर्गा प्रसाद के द्वारा विकासखंड परियोजना अधिकारी को बुलाकर सामने में यह दिखाया गया था कि निवास प्रमाण पत्र फर्जी है। अधिकारी के द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की निष्क्रियता इतनी है कि विभाग के द्वारा अभी तक पूजा सारथी को एक नोटिस तक नहीं दिया गया हैं। वह आंगनबाड़ी जा रही है और अपना काम कर रही है। पूजा सारथी की रोज ड्यूटी जाना विभाग की उदासीनता, निष्क्रियता या मिलीभगत को दर्शाती है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रतिवेदन नहीं मिला था, आज ही मिला है। अब जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी – अहमद खान, परियोजना अधिकारी, बम्हनीडीह

मेरे द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र को निरस्त कर महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है।आगे की कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग की है – पुलकित साहू ,तहसीलदार चांपा

Related Articles