जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जनदर्शन में बलौदा विकासखंड के ग्राम खिसोरा निवासी सोनाईचंद सोनवानी द्वारा राजस्व रिकार्ड दुरूस्तिकरण कराने, तहसील पामगढ़ के ग्राम लोहर्सी निवासी अरूण कौशिक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम घुठिया की प्रतिभा द्विवेदी द्वारा अतिक्रमण हटवाने एवं नक्शा दुरूस्तिकरण कराने, तहसील सारागांव के ग्राम कमरीद निवासी श्रीमती पीतरबाई द्वारा राशन कार्ड बनावाने, जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत तुस्मा निवासी श्रीमती सरिता साहू द्वारा एपीएल राशन कार्ड का पीडीएफ दिलाने, नगर पंचायत खरौदा निवासी पुरूषोत्तम साहू द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।