Uncategorized

छत्‍तीसगढ़ के इन 10 जिलों में शुरू होगी निशुल्क कोचिंग,निशुल्क कोचिंग योजना के लिए छात्र छात्राओं में दिखा जबरदस्त उत्साह …

images283293783469106318615469 Console Corptech

🔴 इन जिलों में शुरू होने जा रही सुविधा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, महासमुंद जिले में इस योजना की शुरुआत की जा रही है।मुख्यमंत्री की विशेष पहल से शुरू होने जा रही प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग।निशुल्क कोचिंग योजना के लिए छात्र छात्राओं में दिखा जबरदस्त उत्साह।छत्‍तीसगढ़ के तीन जिले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में अब तक चार बैच।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

    रायपुर। निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए अगले महीने से निश्शुल्क कोचिंग शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत पीएससी, व्यापमं, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए निश्शुल्क कोचिंग की सुविधा श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी। प्रदेश के 10 जिलों में इस योजना का शुभारंभ होगा।

    WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

    श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निश्शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ की गई है।पंजीकृत श्रमिक व पंजीकृत श्रमिक के संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुसार लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिग, रेलवे, पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए चार से 10 माह तक की निश्शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र हितग्राही स्वयं, च्वाइस सेंटर या श्रम कार्यालय के माध्यम से आनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

    पंजीकृत श्रमिक की अगर मृत्यु हो चुकी है तब भी मिलेगी सुविधा – यदि हितग्राही की मृत्यु नौ जून 2020 से पहले हुई है तो पुराने अधिसूचना के अनुसार योजना के लिए उनके बच्चे पात्र रहेंगे साथ ही वे हितग्राही जो नवीन योजना मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से जुड़े हुए हैं वे भी आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    तीन जिलों के लिए 4 बैच हुए भरेनिशुल्क कोचिंग योजना के लिए छात्र छात्राओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तीन जिले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कुल (50-50) चार बैच अब तक भरे जा चुके हैं। अन्य जिलों से आए आवेदन का परीक्षण कर बैच बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

    Related Articles