Uncategorized

चांपा पुलिस ने भाजपा मंडल महामंत्री को अवैध शराब के साथ पकड़ा, आरोपियों से 60 पाव देशी शराब जब्त…

img 20250615 wa00126100309606343409754 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चांपा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चांपा पुलिस ने आज अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इसमे से एक आरोपी गीता बनाफर भाजपा मंडल सिवनी का महामंत्री के पद पर पदस्थ है।जो अवैध शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाल-काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति भारी मात्रा में देशी शराब लेकर भोजपुर क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजपुर के पास नाकेबंदी कर दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नाकेबंदी के दौरान बुलेट सवार दो संदिग्धों को रोका गया, जो पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गीता कुमार बनाफर (40 वर्ष) और हरिशचंद्र सूर्यवंशी (51 वर्ष) निवासी अफरीद, थाना सारागांव बताया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 पाव देशी प्लेन शराब जिसकी कीमत ₹4800 आंकी गई है, और परिवहन में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को ज़ब्त किया। दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना चांपा की पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सउनि बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत एवं माखन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles