Uncategorized

पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग का चातुर्मास समारोह गोवर्धन मठ पुरी में 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा महोत्सव …

img 20240719 wa00057082575026554160449 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास व्रत समारोह आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा 21 जुलाई रविवार से गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ शुभारंभ होगा इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से पहुंचे शिष्य एवं भक्त वृंद तथा पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के सदस्यों को पादुका पूजन दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य सुलभ होगा सर्वप्रथम वेद व्यास पूजन सनातन परंपरा प्राप्त गुरुओं का आचार्यों का पूजन आराधना संपन्न होगा तत्पश्चात पूज्य पाद गुरुदेव भगवान का पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद ग्रहण करने का सौभाग्य भक्तों को सुलभ होगा इस पुनीत अवसर पर गौशाला में गौ माता का पूजन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पूज्यपाद गुरुदेव की दिव्य अमृतवाणी द्वारा सारगर्भित र्संदेश प्रसारित होगा 22 एवं 23 जुलाई को पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी का राष्ट्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम में पूज्यपाद शंकराचार्य जी का दुर्लभ मार्गदर्शन समस्त भक्तों को सुलभ होगा चातुर्मास में प्रतिदिन सत्संग प्रवचन तथा वेद वेदांत उपनिषद का अनुशीलन स्वाध्याय अध्ययन का दिव्य कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न होगा इस अवसर पर सत्संग सेवा एवं संकीर्तन का विभिन्न प्रकल्प संचालित होगा भारत के विभिन्न प्रांतो में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर पूजन आराधना रुद्राभिषेक वृक्षारोपण गौ सेवा प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा तथा भगवत पाद शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित दक्षिणा मूर्ति मठ वाराणसी,हरिहर आश्रम वृंदावन, शिव गंगा आश्रम तीर्थराज प्रयाग, मनसा देवी का दिव्य मंदिर प्रांगण बिहार,श्री विमलांबा शक्ति संस्थानम होशियारपुर एवं श्री सुदर्शन संस्थान रायपुर में दिव्य कार्यक्रम आयोजित होगा आप समस्त सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों से विशेष आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में स: परिवार सम्मिलित होकर गुरु पादुका पूजन कर दिव्य आशीर्वाद ग्रहण करें।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles