Uncategorized

पहली बारिश में चांपा तहसील परिसर हुआ लबालब …

img 20240629 wa00026569450872418099875 1 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। लम्बे समय के बाद आज सुबह से ही झमाझम बारिश हुई पानी निकासी नही होने कारण तहसील परिसर लबालब हो गया।अभी बरसात की शुरुआत में यह हाल है आगे क्या होगा ये देखने का विषय है।

आपको बता दे कि यह कार्यालय कोई ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्कूल या ग्राम पंचायत का नहीं है, बल्कि चांपा तहसील कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान है। जहां प्रति दिवस व्यवहार न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार का आगमन होता है।यही नहीं बल्कि सैकड़ो के तदात में इस कार्यालय से वास्ता रखने वाले पक्षकार सहित जरूरत मंद लोगों का विभिन्न कामों को लेकर आना जाना लगा रहता है।

Related Articles