जांजगीर-चांपा। ओबीसी महासभा द्वारा ओबीसी महासभा जिला कार्यालय का उद्घाटन 14 जुलाई को पीजी कॉम्प्लेक्स में जिलाध्यक्ष हरिश गोपाल के निवास में जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा के संभाग अध्यक्ष हरिश साहू,उपाध्यक्ष तेजप्रताप राठौर,लोकसभा प्रभारी हरिश ,नवागढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य बीके पटेल, समाजसेवी जीवन यादव, जिलाध्यक्ष सक्ति खेमराज कश्यप,अधिवक्ता संघ जिला सचिव योगेश गोपाल, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर, महाकाली संगठन प्रदेश अध्यक्ष लोकेश साहू,विधानसभा प्रभारी महेंद्र कुर्मी, एसआई अजय राठौर, गुलशन साहू, संजय साहू सहित बड़ी संख्या में ओबीसी बंधु शामिल हुए।
ओबीसी महासभा का ध्येय ओबीसी के लिए लंबित 27% आरक्षण को आगामी विधानसभा सत्र में विधायक द्वारा ध्यानाकर्षण, जातिगत जनगणना एवं ओबीसी आयोग पर प्रश्न उठाने की बात कही।संभाग अध्यक्ष हरिश साहू ने ओबीसी के सभी जातियों को एक होने की बात कही क्योंकि उनको आरक्षण जाति के आधार पर नहीं बल्कि वर्ग के आधार पर दी जाती है और वो वर्ग है आपका ओबीसी।
जय ओबीसी जय संविधान के नारों के साथ पूरा कार्यालय गूंज उठा और सबने एकजुट होकर अपनी मांगे रखने की बात कही।मंच संचालन जिलाध्यक्ष हरिश गोपाल द्वारा किया गया और आभार प्रकट तेजप्रताप द्वारा किया गया।