Uncategorized

रजाई-गद्दा दुकान में लगी आग,मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची …

img 20240719 wa00012906881427620120030 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ थाना के पोस्ट ऑफिस के बगल में जयपुरी सोफा रजाई गद्दे की एक दुकान अज्ञात कारणों से आग लग गई है,,मौके पर काम कर रहे आसपास के मौजूद लोगों ने दुकान के शटर से आग निकलते हुए देखा,,इसके बाद दुकान के संचालक ने थाना पामगढ़ और दमकल विभाग की टीम को मामले कि जानकारी दी,,सूचना मिलने पर पामगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है,,और बुझाने का प्रयास किया किया जा रहा था,,दुकान संचालक ने बताया कि घटना में 20,000 रुपए नगद और लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जानकारी के अनुसार मोहम्मद वकील निवासी बिहार 15 वर्षो से पामगढ़ में रहकर अपने परिवार के साथ रजाई गद्दा बनाने और बेचने का काम कर्ता था,,इस घटना के बाद मोहम्मद वकील को भारी आर्थिक का नुकसान हुआ है,,और कुछ समय बाद आग पर फायर ब्रिगेड कि टीम ने काबू पा लिया है

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles