

जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ थाना के पोस्ट ऑफिस के बगल में जयपुरी सोफा रजाई गद्दे की एक दुकान अज्ञात कारणों से आग लग गई है,,मौके पर काम कर रहे आसपास के मौजूद लोगों ने दुकान के शटर से आग निकलते हुए देखा,,इसके बाद दुकान के संचालक ने थाना पामगढ़ और दमकल विभाग की टीम को मामले कि जानकारी दी,,सूचना मिलने पर पामगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है,,और बुझाने का प्रयास किया किया जा रहा था,,दुकान संचालक ने बताया कि घटना में 20,000 रुपए नगद और लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया है।


जानकारी के अनुसार मोहम्मद वकील निवासी बिहार 15 वर्षो से पामगढ़ में रहकर अपने परिवार के साथ रजाई गद्दा बनाने और बेचने का काम कर्ता था,,इस घटना के बाद मोहम्मद वकील को भारी आर्थिक का नुकसान हुआ है,,और कुछ समय बाद आग पर फायर ब्रिगेड कि टीम ने काबू पा लिया है।







